Laptop Rom Bios Section

लैपटॉप रोम बायोस FLASH ROM BIOS

लैपटॉप में ज्यादातर फ़्लैश रोम का प्रयोग किया जाता है। रोम एक तरह की स्टोरेज होती है जिसके अंदर एक सॉफ्टवेयर जिसे बायोस कहते है को स्टोर करते है।  इस सॉफ्टवेयर को सीपीयू द्वारा रन कराया जाता है।  यह आईसी लैपटॉप कंप्यूटर को जब पावर ओन करते है तब तब सीपीयू को पोस्ट सिग्नल देने  का काम करती है।  जिससे सीपीयू मदरबोर्ड पर लगे सभी हार्डवेयर को डिटेक्ट करता है।   जानकारी डिस्प्ले करता है।
यह रोम आईसी की स्टोरेज कैपेसिटी लगभग 4 MB होती है।  या इससे भी ज्यादा की होती है। इसको ओन बोर्ड प्रोग्रामिंग  आसानी से किया जा सकता है जबकि EEPROM आदि इस की प्रोग्रामिंग नहीं की जा सकती है।

लैपटॉप में कोई सेक्शन या पार्ट के ख़राब होने की जानकारी बायोस एरर बीप  द्वारा पता चल जाता है।

बीप समस्या
  • एक छोटी बीप
  • २  छोटी बीप
  • कोई बीप नहीं
  • लगातार बीप
  • एक लम्बी  और एक छोटी  बीप
  • एक लम्बी और दो छोटी बीप
  • एक लम्बी और तीन छोटी बीप
  • तीन लम्बी बीप          
  • लैपटॉप नार्मल पोस्ट ठीक है।
  • पोस्ट स्क्रीन पर एरर कोड दिखाई देगा।
  • मदरबोर्ड या पावर सप्लाई ख़राब है
  • कीबोर्ड या सिस्टम बोर्ड ख़राब है।
  • सिस्टम बोर्ड ख़राब है।
  • ग्राफ़िक एडाप्टर ख़राब है। जैसे MDA, CGA
  • EGA एडाप्टर ख़राब है।
  • कीबोर्ड कार्ड ख़राब है। 


लैपटॉप में C-Mos सेटअप में जाने के लिए KEY

CompanyKEY
  • AMD BIOS
  • AWARD BIOS
  • PHOENIX BIOS
  • ACER
  • COMPAQ
  • DELL
  • HP
  • GATEWAY
  • IBM
  • LENOVO
  • SONY
  • TOSHIBA
F1, F2, CTRL + ALT + ESC ,DEL
 ESC, F3, CTRL + ALT +DEL

रोम  के ख़राब होने पर लैपटॉप में आने वाली समस्या 


  • रोम बायोस के ख़राब या कर्रप्ट  होने पर लैपटॉप में डिस्प्ले नहीं आता है।  जबकि सीपीयू फैन पावर LED ग्लो करती है 
  • या कोई एरर बीप सुनाई देती है।  

Post a Comment

0 Comments